tuu jahaa.N kahii.n bhii jaa_e
- Movie: Insan Aur Adami (Pakistani-Film)
- Singer(s): Noorjahan, Mehdi Hasan
- Music Director: M Ashraf
- Lyricist: Shabab Kiranvi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
स्थायी:
नूरजहाँ:
(तू जहाँ कहीं भी जाए मेरा प्यार याद रखना) -२
तेरे दम से है सलामत ये बहार याद रखना
तू जहाँ कहीं भी जाए मेरा प्यार याद रखना
अंतरा १:
मेहदी हसन:
मेरे दिल में बस रही है तेरी आरज़ू की ख़ुशबू -२
किसी और का जहाँ में न चलेगा मुझ पे जादू
तेरे नाम पर मिटेगा दिल-ए-ज़ार याद रखना
नू:
तू जहाँ कहीं भी जाए मेरा प्यार याद रखना
अंतरा २:
नू:
तुझे छीन ले न मुझसे किसी मोड पर ज़माना -२
मे:
कभी भूल कर भी दिल मे ये ख़याल तुम न लाना
नू:
मेरे बाग़ में है तुझसे ये बहार याद रखना
तू जहाँ कहीं भी जाए मेरा प्यार याद रखना
अंतरा ३:
नू:
तेरे बाद क्या कहूँगी दिल-ए-मुब्तिला से अपने -२
मे:
जो फिरूँ कभी वफ़ा से तो फिरूँ ख़ुदा से अपने
मेरे प्यार की निशानी ये सिंगार याद रखना
नू:
तू जहाँ कहीं भी जाए मेरा प्यार याद रखना
तेरे दम से है सलामत ये बहार याद रखना
तू जहाँ कहीं भी जाए मेरा प्यार याद रखना
Last line accompanied by humming by MH
Comments/Credits:
% Transliterator: Abhay Phadnis % Date: 19 December 2002 % Credits: Urzung Khan % Comments: Noor-e-Tarannum series