Browse songs by

tum bhii naa maano mai.n bhii naa maanuu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ह : तुम भी ना मानो मैं भी ना मानूँ -२
पर तुम भी जानो पर मैं भी जानूँ
( है प्यार तुम्हें है प्यार मुझे
लगता है यही हर बार मुझे ) -२

अ : तुम भी ना मानो मैं भी ना मानूँ -२
पर तुम भी जानो पर मैं भी जानूँ
( है प्यार तुम्हें है प्यार मुझे
लगता है यही हर बार मुझे ) -२

ह : आँखें भी जैसे दिल की ज़ुबाँ हैं
सब कुछ सुनाती ख़ामोशियाँ हैं
अ : आँखें भी जैसे दिल की ज़ुबाँ हैं
सब कुछ सुनाती ख़ामोशियाँ हैं
ह : हम पास आएँ या दूर जाएँ
बाँधे है कोई बन्धन हमें
अ : है प्यार तुम्हें है प्यार मुझे
लगता है यही हर बार मुझे
ह : तुम भी ना मानो मैं भी ना मानूँ
पर तुम भी जानो पर मैं भी जानूँ
है प्यार तुम्हें है प्यार मुझे
अ : लगता है यही हर बार मुझे

अ : एक पल को तुमने जो छू लिया है
कुछ भी ना कहके सब कह दिया है
ह : एक पल को तुमने जो छू लिया है
कुछ भी ना कहके सब कह दिया है
अ : साँसों की उलझन सीने की धड़कन
रखती कहाँ है कुछ राज़ में
ह : है प्यार तुम्हें है प्यार मुझे
लगता है यही हर बार मुझे
अ : है प्यार तुम्हें है प्यार मुझे
लगता है यही हर बार मुझे

ह : दिल कि कहानी जो अनकही है
सारी फ़िज़ा में गूँजी हुई है
अ : दिल कि कहानी जो अनकही है
सारी फ़िज़ा में गूँजी हुई है
ह : सारी हवाएँ
अ : सारी दिशाएँ
दो : ये ही सुनाएँ ये ही सुनें
है प्यार तुम्हें है प्यार मुझे
लगता है यही हर बार मुझे
ह : है प्यार तुम्हें है प्यार मुझे
लगता है यही हर बार मुझे
अ : है प्यार तुम्हें है प्यार मुझे
लगता है यही हर बार मुझे
दो : है प्यार तुम्हें है प्यार मुझे
लगता है यही हर बार मुझे

Comments/Credits:

			 % producer: Time Movies, Nanjibhai Shah, Dhirajlal Shah, Pravin Shah, Hasmukh Shah
% director: Anil Sharma
% audio: Time Magnetics (India) Ltd, time@bom4.vsnl.net.in
% cassette: TFC-002 Stereo, Cost: Rs 40/-, CD: 
% website: www.theherothefilm.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image