Browse songs by

taazaa taazaa bahakaa bahakaa maamalaa zabaradast

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


एक लड़की बेक़रार है
रूठे बार बार है
झूठा गुस्सा सच्चा प्यार है
अब आगे क्या कहूँ
आज सोमवार है
Come onइशा

हुआ ये क्या क्या क्या ऐ इशा
कहूँ मैं क्या क्या क्या ऐ इशा

ताज़ा ताज़ा बहका बहका मामला ज़बरदस्त
तेरी अदाएं हैं मस्त
चल चलेंगे चाँदनी में छोड़ दे नज़ाकत
तेरी अदाएं हैं मस्त
ताज़ा ताज़ा ...

यारी तेरी यारी प्यारी है मुझे
पर हट के मैं हूँ लड़की
कभी छूना ना मुझे
ऊपर से है ना ना अंदर से है हाँ
साया हूँ मैं साया तू जाएगी कहाँ
आजू बाजू आता है क्यूँ ये नहीं शराफ़त
अरे मेरे इरादे हैं सख़्त
ताज़ा ताज़ा ...

मस्ती का है मौक़ा आ जा पास में
किस ने तुझ को रोका गरमी है साँस में
सोलह मैं तू सत्रह simpleबात है
अरे दुनिया क्या कहेगी तेरा चंचल साथ है
आँखें मीचे आ जा पीछे प्यार है ज़रूरत
अच्छा
ओ तेरी अदाएं हैं मस्त
ताज़ा ताज़ा ...

लल्ल लल्ला
it's must

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image