Browse songs by

raakhii kaa aayaa tyohaar sakhii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


राखी का आया त्योहार सखी राखी का आया त्योहार
मोरे भैया जियें जलें घर में दिये मैं उसी के लिए
बाँधूँ राखी में आशा के तार
सखी राखी का आया त्योहार ...

उठे मन में उमंग जैसे सागर में तरंग
जैसे बगिया में आई बहार
सखी राखी का आया त्योहार ...

देखी दुनिया की रीत बहन भाई की प्रीत गाओ ख़ुशी के गीत
मोरे बाबुल के घर का सिंगार सखी
सखी राखी का आया त्योहार ...

यूँ बाँधने को बाँधो कोई हज़ार धागे
लेकिन हज़ार पर हैं राखी के चार धागे
चार धागों में बँधा है प्यार
सखी राखी का आया त्योहार ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image