qaum kii Kidamat me.n raho miTane ko taiyaar
- Movie: (Non-Film)
- Singer(s): Hemant Kumar, Bela, Samaresh Roy, Ava Banerjee
- Music Director: Hemant Kumar
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हे/बे: क़ौम की ख़िदमत में रहो मिटने को तैयार
सब: मरने को तैयार रहो मिटने को तैयार रहो
बड़ने को तैयार रहो मरने को तैयार
स: आपस के फ़सदों को मिटाना ही पड़ेगा
आ: ये ज़ुल्म कि तहदी को हटाना ही पड़ेगा
स/बे: वो क़ौम नही जिसमे ना हो बड़ने का अरमान
सब: मरने को तैयार रहो मिटने को तैयार रहो
बड़ने को तैयार रहो मरने को तैयार
हे: मंदिर ने पुकारा तुम्हे मसजीद ने पुकारा
अल्लाह ने पुकारा तुम्हे ईश्वर ने पुकारा
हे/बे: अज़ाद वतन के लिए वलिदान हो जाना
अज़ाद वतन के लिए क़ुर्बान हो जाना
सब: मरने को तैयार रहो मिटने को तैयार रहो
बड़ने को तैयार रहो मरने को तैयार
हे: वेद में क़ुरान में तो एक बात हैं
इनसान के ख़िदमत से बड़ा कौन काम हैं
स: इनसान के ख़िदमत मे करो भेट ज़िंदगी
आपस के फ़सादों से करो भेट बंदगी
सब: मरने को तैयार रहो मिटने को तैयार रहो
बड़ने को तैयार रहो मरने को तैयार
Comments/Credits:
% Transliterator: Prithviraj Dasgupta % Date: Jan 26, 2002 % Availability: AFAIK only on 78 rpm %printtitle
