Browse songs by

mai.n huu.N tere pyaar me.n paagal

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मैं हूँ तेरे प्यार में पागल जान-ए-जां आहा आहा
ढलका जाए मेरा आँचल जान-ए-जां आहा आहा
I love you. I love you.तू तू तू तू

गुस्से में भी प्यार है रूठना बेकार है
तेरे मेरे बीच में परदे की दीवार है
ढल ना जाए मस्ताना पल जान-ए-जां आहा आहा
अरे मैं हूँ तेरे ...

तू बड़ा बेदर्द है जाने कैसा मर्द है
गर्म कर साँसें मेरी देख मौसम सर्द है
बहका जाए मेरा काजल जान-ए-जां आहा आहा
मैं हूँ तेरे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image