kyaa dard hai kyaa pyaas hai
- Movie: Rudraksh
- Singer(s): Richa Sharma, Shankar
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Sameer, Arun Bhairav
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Sanjay Dutt, Bipasha Basu, Isha Koppikar
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

रि : क्या दर्द है क्या प्यास है क्या प्यास है
पूछो ना -२
कितना अजब अहसास है अहसास है
पूछो ना -२
शं : एक अनोखी क़श-म-क़श है
ख़ुद पे मेरा अब ना बस है
रि : हो
क्या दर्द है क्या प्यास है क्या प्यास है
पूछो ना -२
कितना अजब अहसास है अहसास है
पूछो ना -२
कहीं मैने देखा नहीं मर्द ऐसा
तेरा हाथ लगता है मरहम के जैसा
तड़प मेरे दिल की मेरे काम आये
मुझे दर्द में भी तो आराम आये
शं : हो
एक नशा है जिस्म तेरा
उड़ रहा है होश मेरा
रि : ओ
क्या दर्द है क्या प्यास है क्या प्यास है
पूछो ना -२
कितना अजब अहसास है अहसास है
पूछो ना -२
तेरी इक छुअन से बहकने लगी हैं
मेरी गर्म साँसें महकने लगी हैं
ना पहले किसी ने छुआ मुझको ऐसे
मेरा हाल क्या है बताऊँ मैं कैसे
शं : हो
दिल को पागल करने वाला
तेरा जादू है निराला
रि : क्या दर्द है क्या प्यास है
पूछो ना -२
कितना अजब अहसास है अहसास है
पूछो ना -२
Comments/Credits:
% Producer: Karma Entertainment, Bhairav Film, Nitin Manmohan, Sohail Maklai % Director: Mani Shankar % Audio: Super Cassettes Industries Ltd, T Series, www.t-series.com % Cassette: SHFC 1/3381 Royal Stereo, Cost: Rs 50/- % website: www.rudrakshthefilm.com
