Browse songs by

ko_ii had nahii.n hai kamaal kii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कोई हद नहीं है कमाल की
कोई हद नहीं है जमाल की

वो ही क़ुर्ब-ओ-दूर की मंज़िलें
वोही शाम ख़ाब-ओ-ख़याल की

न मुझे ही उसका पता कोई
न उसे ख़बर मेरे हाल की

ये जवाब मेरी सदा का है
के सदा है उसके सवाल की

है 'मुनीर' सुबह-ए-सफ़र नई
गई बात शब के मलाल की

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image