khaalii hai abhii jaam mai.n kuchh soch rahaa huu.N
- Movie: Haseen Lamhen (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Abdul Hameed Adam
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1988, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

खाली है अभी जाम मैं कुछ सोच रहा हूँ
ऐ गर्दिश-ए-अय्याम मैं कुछ सोच रहा हूँ
साक़ी तुझे एक थोड़ी सी तकलीफ़ तो होगी
साग़र को ज़रा थाम मैं कुछ सोच रहा हूँ
पहले बड़ी रगबत थी तेरे नाम से मुझको
अब सुनके तेरा नाम मैं कुछ सोच रहा हूँ
फिर आज 'अदम' शाम से ग़मग़ीं है तबीयत
फिर आज सर-ए-शाम मैं कुछ सोच रहा हूँ
