kahanaa hai tumase kahanaa hai
- Movie: Mann/ Listen To Your Heart
- Singer(s): Udit Narayan, Hema Sardesai
- Music Director: Sanjeev Darshan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Anil Kapoor, Aamir Khan
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ये साथी हो जो ऐसा मिल जाए जो प्यार में
सौ बार जनम लें तेरे लिए तेरे इश्क़ में मर जाएं
जो किया न हो किसी आशिक़ ने कुछ ऐसा कर जाएं
कहना है तुमसे कहना है
रहना है दिल में रहना है
ख़ामोश पलकों तले सपनें तुम्हारे पलें
तुम्ही हो नज़र में जिगर में
तुम्हीं हो साँसों में
तुम हो दुआ में सदा में तुम्हीं हो बातों में
कहना है तुमसे ...
आओ तुम्हें मैं प्यार दूं
दोनों जहां वार दूं
परी हो सबा हो कली हो मचलती शबनम हो
कोई नशा हो फ़ज़ा हो सुहाना मौसम हो
कहना है तुमसे ...
