Gam kaa Kazaanaa teraa bhii hai meraa bhii
- Movie: Best of Sajda
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Jagjit Singh
- Music Director:
- Lyricist: Shahid Kabir
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
L: Lata<ब्र/>J: Jagjit<ब्र/>L, J: Lata followed by Jagjit<ब्र/>J, L: Jagjit followed by Lata<ब्र/>L&J: Both together<ब्र/>
L, J:गम का खज़ाना तेरा भी है मेरा भी
L&J:ये नज़राना तेरा भी है मेरा भी
L:अपने गम का गीत बन कर गा लेना
राग पुराना तेरा भी है मेरा भी
L, J:तू मुझको और मैं तुमको समझाऊँ क्या
L&J:दिल दीवाना तेरा भी है मेरा भी
L:शहर में गलियों गलियों जिसका चर्चा है
वो अफ़साना तेरा भी है मेरा भी
J:मैखाने की बात ना कर वाइज़ मुझसे
आन जाना तेरा भी है मेरा भी
<ब्र/>Dictionary : 1. waaiz - preacher<ब्र/>
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu) % Credits: rameshh@acad1.tp.ac.sg (Ramesh Hariharan) % Editor: