din ne jaate jaate ... ye raat din kaa pheraa
- Movie: Bilwamangal
- Singer(s): C H Atma
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: D N Madhok
- Actors/Actresses: Ulhas, Suraiyya, C H Atma, Asha Mathur
- Year/Decade: 1954, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिन ने जाते जाते मुझको रात के हाथ दिया
बोर भयी और झाड़ चदरिया रात ने कूच किया
फिर पहरे पर सूरज आया फिर वोही दिन के फेरे
पहरेदार बदलते जायें बंध न छूटें मेरे
ये रात दिन का फेरा
ये रात दिन का फेरा लगा रहेगा
जब तक न कूच न होगा याँ से डेरा
ये रात दिन का फेरा
सुबह गुज़र गई है और शाम जा रही है -२
मूरख सम्भल के दर पे वो रात आ रही है
इस रात का जीवन में कभी होगा ना सवेरा -२
ये रात दिन का फेरा
माय के लाते सर पे धर के कहाँ चला है -२
और मोह झोलियों में भर के कहाँ चला है
मंज़िल है दूर तेरी कदम डगमगाये तेरा
ये रात दिन का फेरा लगा रहेगा
जब तक न कूच न होगा याँ से डेरा
ये रात दिन का फेरा
