de bhii chuke ham dil nazaraanaa dil kaa
- Movie: Jaal
- Singer(s): Geeta Dutt, Kishore Kumar, Poornima
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dev Anand, Geeta Bali
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

(दे भी चुके हम दिल नज़राना दिल का) २
अरे, छोड़ो भी
(छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का) २
(एक नज़र में हार चुके हैं दिल को) २
तेरी अदा पे वार चुके हैं दिल को
अजी मुश्किल है अब लौट के आना दिल का
जा जा जा
छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का
(मुंह धो ले ओ जाल बिछाने वाले) २
हम नहीं इन बातों में आने वाले
खेल है ये जाना पह्चाना दिल का
अरे, दे भी चुके हम दिल नज़राना ...
... दिल का
(छीन के दिल आशिक़ का मुकरने वाले) २
अरे, मर जाएंगे तुझ पर मरने वाले
हाय, छोड़ भी दे ज़ालिम तड़पाना दिल का
जा जा
छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का
(डाली डाली फिरते हैं हरजाई) २
लोभी भँवरों ने कब प्रीत निभाई
यूँ ही सब करते हैं बहाना दिल का
हाए, दे भी चुके हम दिल नज़राना दिल का
यूँ ही सब करते हैं बहाना दिल का
खेल है ये जाना पह्चाना दिल का
छोड़ो भी ये राग पुराना दिल का
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar % Comments:SDB Series # 68 % aka Sun Mere Bandhu Re % Date: 30 October 2002
