chorii chorii merii galii aanaa hai buraa
- Movie: Jaal
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dev Anand, Geeta Bali
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

चोरी चोरी मेरी गली आना है बुरा
- अइग
आ के बिना बात किये जाना है बुरा
- अइग!
अच्छे नहीं ये इशारे
पेड़ों तले छुप-छुपाके
आओ न दो बातें कर लें
नज़रों से नज़रे मिला के
दिन हैं प्यार के, मौज बहार के
देखो भोले भाले दिल को तड़पाना है बुरा
चोरी चोरी मेरी गली आना है बुरा ...
दिल आ गया है तो प्यारे
बदनाम होने का डर क्या?
इश्क़-ओ-वफ़ा की गली में
दुनिया के ग़म का गुज़र क्या?
दिन हैं प्यार के, मौज बहार के
देखो भोले भाले दिल को तड़पाना है बुरा
चोरी चोरी मेरी गली आना है बुरा ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Comments: SDB Series #28
