Browse songs by

are bhaa_ii mere ... na unniis se kam ho na ikkiis se zaadaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अरे भाई मेरे बंधु मेरे भाई मेरे आना
ये लल्लू क्या कहता है हमको बताना
yoodling

जहाँ तक भी मेरी नजर जा रही है
ये गिनती में काहे खता खा रही है
ये उन्नीस मुझे ले के डूबेगा भय्या
और इक्कीस मुझे काहे तड़पा रही है

अरे बीच की मिण्डी किधर गई
इधर गई या उधर गई
किस खड्डे में उतर गई
जाने भी दो जिधर गई

( न उन्नीस से कम हो न इक्कीस से ज़ादा
दिवानों का ना जाने क्या है इरादा
ज़रा बात खुल के तो समझा दो भाई
मैं हूँ भोला-भाला मैं हूँ सीधा-सादा ) -२
न उन्नीस से कम हो न इक्कीस से ज़ादा
दिवानों का ना जाने क्या है इरादा

ज़रा ठहरना भाई साहब
female voice: what? nonsense
अरे रे रे रे
आप तो हैं भाई साहेब
का करें हम बहुत कोन्फ़्यूज़ हूँ

ज़रा रुकिये मेम साहब
male voice: you shut up.
माफ़ करना
आप तो हैं भाई साहेब
का करें हम बहुत कोन्फ़्यूज़ हूँ

( ये कैसा गजब है जगत का अचम्भा
जिसे कील समझो निकलता है खम्भा ) -२
ये लड़की ने लड़के की पकड़ी कलाई
या लड़के ने लड़की पटाई है भाई
कोई तो बताये ये नर है या मादा -२

मैं हूँ भोला-भाला मैं हूँ सीधा-सादा
न उन्नीस से कम हो न इक्कीस से ज़ादा
दिवानों का ना जाने क्या है इरादा
ज़रा बात खुल के तो समझा दो भाई
मैं हूँ भोला-भाला मैं हूँ सीधा-सादा
न उन्नीस से कम हो न इक्कीस से ज़ादा
दिवानों का ना जाने क्या है इरादा

female humming

उन्नीस और इक्कीस
याने नौ में सिक्का
वाह उस्ताद क्या numberबताया
अभी लगा के आया

आ हा
गाते तो अच्छा हो गुरु
पर इस lineमें कबसे हो शुरू

( अभी इस जगह पहली ही बार आये
बड़ी मिन्नतों से गये हैं बुलाये ) -२
ये गिनती के चक्कर में जबसे पड़े हैं
जहाँ से चले थे वहीं पे खड़े हैं
अकल का निकलने लगा है बुरादा -२

मैं हूँ भोला-भाला मैं हूँ सीधा-सादा
न उन्नीस से कम हो न इक्कीस से ज़ादा
दिवानों का ना जाने क्या है इरादा
ज़रा बात खुल के तो समझा दो भाई
मैं हूँ भोला-भाला मैं हूँ सीधा-सादा
न उन्नीस से कम हो न इक्कीस से ज़ादा
दिवानों का ना जाने क्या है इरादा

अरे बीच की मिण्डी किधर गई
इधर गई या उधर गई
किस खड्डे में उतर गई
जाने भी दो जिधर गई

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image