apanaa banaa ke phir kyuu.N bhulaayaa
- Movie: Mumtaaz Mahal
- Singer(s): Talat Mehmood, Sudha Malhotra
- Music Director: Vinod
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Agha, Veena, Sheela Ramani, Jairaj
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दर-ए-हबीब से हम ...
सु: अपना बना के फिर क्यूँ भुलाया
दिल मेरा नाशाद है, हाय
आ मेरे सनम
त: ओऽऽ आना भी चाहूँ कैसे आऊँ
पेहरे पे सय्याद है, हाय
तेरा हूँ, तेरी क़सम
सु: आ मेरे सनम
त: ओऽऽ तेरा हूँ, तेरी क़सम
सु: ओऽऽ अपना बना के ...
त: हाय, आना भी चाहूँ ...
सु: दिल में हमारे दर्द जवाँ है, जवाँ है
इतना बता दे अब तू कहाँ है, कहाँ है
त: मेरी ज़ुबाँ पर तेरा बयाँ है
दिल भी वहीं है अब तू जहाँ है, जहाँ है
सु: कहाँ है? आ, मेरे सनम
त: आऽऽ तेरा हूँ, तेरी क़सम
सु: ओऽऽ अपना बना के ...
त: हाय, आना भी चाहूँ ...
सु: मदहोश वादें चाहत की रस्में, रस्में
तूने वफ़ा की खाई थी क़समें, क़समें
त: देखो कहीं बेवफ़ा ना समझना
क़िसमत के मारे को अपना समझना, समझना
सु: चला आ मेरे सनम
त: आऽऽ तेरा हूँ, तेरी क़सम
सु: ओऽऽ अपना बना के ...
Comments/Credits:
% Date: 29 Jan 2003 % Series: GEETanjali Series. % Comments: Film - (Mumataaz / Mumtaz / Mumtaaz) Mahal % Film Dir - Raam Daryaani. % Prelude of the song is missing from my copy. % generated using giitaayan
