dekho ruuThaa naa karo, baat nazaro.n kii suno
- Movie: Tere Ghar Ke Samne
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Nutan, Dev Anand
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
(रफ़ी: देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
लता: हम न बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो ) - २
रफ़ी: देखो रूठा ना करो
रफ़ी: चेहरा तो लाल हुआ, क्या क्या हाल हुआ
इस अदा पर तेरी, मैं तो पागल हुआ
तुम बिगड़ने जो लगो, और भी हंसीं लगो
लता: हम न बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो
रफ़ी: देखो रूठा ना करो
लता: जान पर मेरी बनी, आपकी ठहरी हंसी
हाय, मैं जान गई, प्यार की चिकनागरी (?)
दिल जलाने के लिये, ठंडी आहें न भरो
रफ़ी: देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
लता: हम न बोलेंगे कभी
रफ़ी: तेरी खुशबू ने मेरे, होश भी छीन लिये
हैं खुशी आज हमे, तेरे पहलू में गिरे
दिल की धड़कन पे ज़रा, फूल सा हाथ रखो
लता: हम न बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो
रफ़ी: देखो रूठा ना करो
लता: क्या कहेगा ये समा, इन राहों का धुँआ
लाज आए मुझे, मुझको लाए हो कहाँ
हम तुम्हे मान गए, तुम बड़े वो हो हटो
रफ़ी: देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
लता: हम न बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो
रफ़ी: देखो रूठा ना करो
Comments/Credits:
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) % Satish Subramanian (subraman@myria.cs.umn.edu) % Kedar Nahade (ksn2@Lehigh.EDU) % C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)