zulm tumhaare sah na sake ham
- Movie: Namoona
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Nakshab
- Actors/Actresses: Kamini Kaushal, Dev Anand, Cukoo, Leela Chitnis, Kishor Sahu, Gulab
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज़ुल्म तुम्हारे सह न सके हम सब्र का दामन छूट गया
इक ठेस लगी आँसू टपके इक चोट लगी दिल टूट गया
नज़रों की लगावट दिल की लगी सुख से नहीं रहने देती कभी
दिल पर तेरे ग़म में ये गुज़री इक छाला बना और फूट गया
मुँह फेर के जाने वाले ठहर फ़रियाद तो मेरी सुनता जा
जिसमें के तेरी तस्वीर सजी थी आज वो शीशा टूट गया
इक ठेस लगी ...
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #51 under Geetanjali #41
