zulfo.n ko haTaa le chehare se
- Movie: Sawan Ki Ghata
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: S H Bihari
- Actors/Actresses: Mumtaz, Manoj Kumar, Sharmila Tagore
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज़ुल्फ़ों को हटाले चेहरे से
थोड़ा सा उजाला होने दे
सूरज को ज़रा शर्मिंदा कर
मुँह रात का काला होने दे
ज़ुल्फ़ों को हटाले चेहरे से
( हो जो मौसम को पता ये तेरी ज़ुल्फ़ है क्या
चूम ले मांग तेरी झुक के सावन की घटा ) २
ज़ुल्फ़ लहराये लहरा के बादल बने
जो भी देखे तुझे तेरा पागल बने
ऐसा भी नज़ारा होने दे
ज़ुल्फ़ों को हटाले चेहरे से ...
( देख नाराज़ ना हो मेरे मासूम सनम
मैं कोई ग़ैर नहीं तेरी आँखों की क़सम ) २
दे इजाज़त कि तेरे क़दम चूम लूं
साथ मैं भी तेरे दो घड़ी झूम लूं
हल्का सा इशारा होने दे
ज़ुल्फ़ों को हटाले चेहरे से ...
Comments/Credits:
% Contributor: Surma Bhopali % Transliterator: Surma Bhopali % Date: 11 Nov 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan
