zulfo.n ko haTaa le chehare se
- Movie: Sawan Ki Ghata
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: S H Bihari
- Actors/Actresses: Mumtaz, Manoj Kumar, Sharmila Tagore
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ज़ुल्फ़ों को हटाले चेहरे से
थोड़ा सा उजाला होने दे
सूरज को ज़रा शर्मिंदा कर
मुँह रात का काला होने दे
ज़ुल्फ़ों को हटाले चेहरे से
( हो जो मौसम को पता ये तेरी ज़ुल्फ़ है क्या
चूम ले मांग तेरी झुक के सावन की घटा ) २
ज़ुल्फ़ लहराये लहरा के बादल बने
जो भी देखे तुझे तेरा पागल बने
ऐसा भी नज़ारा होने दे
ज़ुल्फ़ों को हटाले चेहरे से ...
( देख नाराज़ ना हो मेरे मासूम सनम
मैं कोई ग़ैर नहीं तेरी आँखों की क़सम ) २
दे इजाज़त कि तेरे क़दम चूम लूं
साथ मैं भी तेरे दो घड़ी झूम लूं
हल्का सा इशारा होने दे
ज़ुल्फ़ों को हटाले चेहरे से ...
Comments/Credits:
% Contributor: Surma Bhopali % Transliterator: Surma Bhopali % Date: 11 Nov 2003 % Series: GEETanjali % generated using giitaayan