Browse songs by

zi.ndagiihaidu_aa, rab kii adaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( ज़िंदगीहैदुआ, रब की अदा
कहके शुक्रिया, जी लो ना
लाये थे जी क्या, ले जायें भी क्या
कहके शुक्रिया, जी लो ना ) -२

रंगीं हैं, कभी बे-रंगीं हैं
कभी तो हँसते-हँसते आँखों को रुलायें
बनती है, कभी बिगड़ती है
चलते-चलते कुछ ये सिखायें
हैं हसीं ये लम्हें, जो मिले हैं उन्हें
ऐसे-वैसे यूँ ही कहीं देखो कभी बेवजह
हम न गँवायें
हैं हसीं ये लम्हें, जो मिले हैं उन्हें
ऐसे-वैसे यूँ ही कहीं देखो कभी बेवजह
हम न गँवायें

ज़िंदगीहैदुआ, रब की अदा
कहके शुक्रिया, जी लो ना
लाये थे जी क्या, ले जायें भी क्या
कहके शुक्रिया, जी लो ना

अरमाँ से, सजी ये दुल्हन हैं
इसे हम तनहाई में कैसे फिर बितायें
ख़ाबों को, जगा के आँखों में
उम्मीदों का आँचल हम उढायें
( पल-पल में ढली, हलचल में चली
डूबी-डूबी खोई-खोई जागी-जागी सोई-सोई गुज़री जाये ) -२

ज़िंदगीहैदुआ, रब की अदा
कहके शुक्रिया, जी लो ना
लाये थे जी क्या, ले जायें भी क्या
कहके शुक्रिया, जी लो ना

ज़िंदगीहै -२
ज़िंदगीहैदुआ -१०

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image