Browse songs by

zi.ndagii zi.ndagii zi.ndagii kab tum ko dekhaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ज़िंदगी, ज़िंदगी, ज़िंदगी - २

(कब तुम को देखा है - २), तारों के संग
फूलों के रंग में, तुम को पाना है
ये मैंने ठाना है, तुम को पाना है
ये मैंने ठाना है, अपने घर लाना है
ये मैंने ठाना है

तुम मेरे साथ हो, मैं तेरे साथ हूँ
वो ज़मीन साथ है, आसमान साथ है
ये भीगा भीगा जिस्म, ये भीगी आरज़ू
ज़िन्दगी मिल गयी, ज़िन्दगी है सौदागर
देती है कुछ लेने के बाद
दी बहार मुझ को मगर फिर
ली चमन रखने के बाद
संग के संग, लहू के रंग में
तुम को पाना है, तुम को पाना है

ज़िन्दगी ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image