Browse songs by

zindagii seharaa bhii hai aur zindagii gulashan bhii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ज़िन्दगी सेहरा भी है और ज़िन्दगी गुलशन भी है -२
( प्यार में खो जाओगे ) -२ ज़िन्दगी मधुबन भी है
ज़िन्दगी सेहरा भी ...

रात मिट जाती है होता है सवेरे का जनम
धीरे-धीरे टूट जाता है अँधेरों का भी दम
( हँसते सूरज की तरह से ) -२ ज़िन्दगी रोशन भी है
ज़िन्दगी सेहरा भी ...

पार उतरेगा वही खेलेगा जो तूफ़ानों से
मुश्क़िलें डरती रही हैं नौजवाँ इंसानों से
( मिल ही जाएँगे सहारे ) -२ ज़िन्दगी दामन भी है
ज़िन्दगी सेहरा भी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image