zi.ndagii pyaar kaa giit hai, ise har dil ko gaanaa pa.Degaa
- Movie: Sautan
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Usha Khanna
- Lyricist: Saawan Kumar
- Actors/Actresses: Rajesh Khanna, Tina Munim, Padmini
- Year/Decade: 1983, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज़िंदगी प्यार का गीत है, इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िंदगी ग़म का सागर भी है, हंसके उस पार जाना पड़ेगा
ज़िंदगी बेवफ़ा है तो क्या, अपने रुठे हैं हमसे तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या, साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िंदगी ...
ज़िंदगी एक मुसकान है, टूटे दिल की कोई आस है
ज़िंदगी एक बनवास है, काट कर सबको जाना पड़ेगा
ज़िंदगी ...
है अभी दूर मंज़िल तो क्या, रास्ता भी है मुश्किल तो क्या
रात तारों भरी न मिले तो, ग़म का दीपक जलाना पड़ेगा
ज़िंदगी ...
Comments/Credits:
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) % Pradeep Dubey (pradeep@watson.ibm.com) % C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
