zindagii mujhako dikhaa de raastaa
- Movie: Saanjh Aur Savera
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Guru Dutt, Mehmood, Meena Kumari, Shubha Khote
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज़िन्दगी मुझको दिखा दे रास्ता -२
तुझको मेरी हसरतों का वास्ता -२
ज़िन्दगी मुझको दिखा ...
बोझ ग़म का चला जाता नहीं
बेबसी का दुख सहा जाता नहीं
सारा आलम अजनबी है क्या करूँ -२
उलझनों में कुछ नज़र आता नहीं
ओ ज़िन्दगी मुझको दिखा ...
मयकदा जाऊँ मेरी आदत नहीं
हाथ फैलाना मेरी फ़ितरत नहीं
अब चला हूँ तो मंज़िल पाऊँगा -२
मैं नहीं या अब मेरी क़िस्मत नहीं
ओ ज़िन्दगी मुझको दिखा ...
