Browse songs by

zindagii me.n jiite jiite maranaa zaruur thaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ज़िन्दगी में जीते जीते मरना ज़रूर था
तुम मिल गए हो हो हो हो
तुम मिल गए हो प्यार करना ज़रूर था

ये सबका है ख़्याल है उम्र का सवाल
इस जिस्म से तुम ही कहो दिल कैसे दें निकाल
हालात के तूफ़ां से गुज़रना ज़रूर था
तुम मिल गए हो ...

दुनिया बदल गई हर चीज़ मिल गई
लगता है हर ख़ुशी मेरी क़िस्मत में ढल गई
मुझको तुम्हारे दिल में उतरना ज़रूर था
तुम मिल गए हो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image