zindagii me.n jiite jiite maranaa zaruur thaa
- Movie: Naagmani
- Singer(s): Kumar Sanu, Anuradha
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Santosh Anand
- Actors/Actresses: Aruna Irani, Aloknath, Kiran Kumar, Sumeet Saigal, Shikha Swarup
- Year/Decade: 1991, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ज़िन्दगी में जीते जीते मरना ज़रूर था
तुम मिल गए हो हो हो हो
तुम मिल गए हो प्यार करना ज़रूर था
ये सबका है ख़्याल है उम्र का सवाल
इस जिस्म से तुम ही कहो दिल कैसे दें निकाल
हालात के तूफ़ां से गुज़रना ज़रूर था
तुम मिल गए हो ...
दुनिया बदल गई हर चीज़ मिल गई
लगता है हर ख़ुशी मेरी क़िस्मत में ढल गई
मुझको तुम्हारे दिल में उतरना ज़रूर था
तुम मिल गए हो ...