zi.ndagii ko binaa pyaar ko_ii kaise guzaare
- Movie: Haan Maine Bhi Pyaar Kiya
- Singer(s): Kumar Sanu, Alka Yagnik, Sarika Kapoor
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Karisma Kapoor, Abhishek Bachchan
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हे हे हे हे हे हे हे हे हे हा हा हा हा हे हे हे हे
ज़िंदगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे
महबूब की आँखों में बड़ी बात है प्यारे
आते हैं ज़मीं पर कभी ये चाँद सितारे
महबूब की आँखों में ...
आ हा हा ओ हो हो
आ
इस उम्र में बन जाएगी कोई तो कहानी हो
तनहा नहीं कटती है ये मदहोश जवानी
कोई नया दिलबर चुनो कितनी हसीं रात है
छुप के कोई धड़कन सुनो कह दो जो दिल में बात है
मिलते हैं नसीबों से ये बाहों के सहारे
महबूब की आँखों में ...
ल ल ला
हो ओ आ हा हा हा
बन जाओ किसी के किसी को अपना बना लो हो हो
पलकों के झरोखों में कोई सपना सजा लो
यादों में तुम खोए रहो सारे जहाँ को भूल के
ज़ुल्फ़ों तले सोए रहो भीगे लबों को चूम के
नज़रों में बसा लो सभी रंगीन नज़ारे
आ हा हा
महबूब की आँखों में ...