zi.ndagii kii qasam, ho chuke unake ham
- Movie: Malik
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ज़िंदगी की क़सम, हो चुके उनके हम
यह ज़माना दीवाना जो चाहे कहे
प्यार करके निभाना बड़ी चीज़ है
दिल की दुनिया भी आखिर कोई चीज़ है
ज़िंदगी भर न हम उनसे होंगे जुदा
दिल की राहों पे चलते रहेंगे सदा
जैसे तूफ़ान की मौजों में साहिल रहे
ज़ोर किसका चला है, भला इश्क़ पर
अपना-अपना है दिल, अपनी-अपनी नज़र
यह न होगा के हम उनसे मुँह मोड़ लें
डोर तक़दीर की बाँधकर तोड़ दें
आदमी वो जो वादे पे कायम रहे
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 04/15/1997