zi.ndagii ke safar me.n akele the ham
- Movie: Nartaki
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Nanda, Sunil Dutt, Om Prakash
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज़िंदगी के सफ़र में, अकेले थे हम
मिल गए तुम तो दिल को सहारा मिला
आ गए इक नए रास्ते पर क़दम
जब तुम्हारी नज़र का इशारा मिला
ज़िंदगी को तमन्ना थी हमराज़ की
पाज़-ए-दिल की ज़रूरत थी आवाज़ की
तुमने जब मुस्कुराकर पुकारा हमें
ज़िंदगी को खुशी का नज़ारा मिला
अब ज़माने का डर है न दुनिया का ग़म
अपनी तक़दीर पर नाज़ करते हैं हम
आज आँखों को जलवे तुम्हारे मिले
आज हाथों को दामन तुम्हारा मिला
Comments/Credits:
% Credits: C. S. Sudarshana Bhat (cesaa129@utacnvx.uta.edu) % Venkatasubramanian K Gopalakrishnan (gopala@cs.wisc.edu)
