Browse songs by

zi.ndagii ke giit bhii gaa le

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ज़िंदगी के गीत भी गा ले ग़म छुपा के मुस्कुरा ले
बात ये सुन ले ओ जीने वाले
दोस्ती है दुश्मनी है चार दिन की ज़िंदगी है
दोस्ती चुन ले ओ जीने वाले
ज़िंदगी के गीत भी गा ...

हैं राह में फूल भी काँटे भी हैं दोनों ही छांट ले
काँटे अपने ही दामन में भर ले फूल तू बांट ले
है आँसू छुपाए जा आँखों में लेके दिल उजाले भरा
ज़िंदगी के गीत भी गा ...

दुनिया में क्या लेके आए हम लेके जाएंगे क्या
बात ये है कि जब हम न होंगे याद आएंगे क्या
प्यार से मिल तू दे दे दिल तू
कोई तुझे भी दिल में बसा ले यारा
ज़िंदगी के गीत भी गा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image