Browse songs by

zindagii kaa saaz bhii kyaa saaz hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ज़िन्दगी का साज़ भी क्या साज़ है
बज रहा है और बेआवाज़ है

कोई नगमा है न कोई साज़ है -२
एक तेरी और एक मेरी आवाज़ है -२

ज़िन्दगी का साज़ भी क्या साज़ है
बज रहा है और बेआवाज़ है -२

लय न टूटे ज़िन्दगी के साज़ की -२
ज़िन्दगी आवाज़ ही आवाज़ है -२

ज़िन्दगी का साज़ भी क्या साज़ है
बज रहा है और बेआवाज़ है

Comments/Credits:

			 % Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #28 under Geetanjali #18
% and again in Listeners' Bulletin Vol #91 under Geetanjali #81
% sent by V S Mishra, Baangarma_uu
% Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image