zindagii ha.Nsane gaane ke li_e hai pal do pal
- Movie: Zameer
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Sapan Chakravarti
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Saira Bano, Shammi Kapoor, Amitabh Bachchan
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज़िन्दगी हँसने गाने के लिए है पल दो पल
इसे खोना नहीं खो के रोना नहीं
ज़िन्दगी हँसने गाने ...
तेरे गिरने में भी तेरी हार नहीं
कि तू आदमी है अवतार नहीं
जो हो देश वो भेस बना प्यारे
चले जैसे काम चला प्यारे
प्यारे तू ग़म न कर
ज़िन्दगी हँसने गाने ...
जहाँ सच ना चले वहाँ झूठ सही
जहाँ हक़ न मिले वहाँ लूट सही
यहाँ चोर हैं सब कोई साधु नहीं
सुख ढूँढ ले सुख अपराध नहीं
प्यारे तू ग़म न कर
ज़िन्दगी हँसने गाने ...
