Browse songs by

zindagii ha.Nsane gaane ke li_e hai pal do pal

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ज़िन्दगी हँसने गाने के लिए है पल दो पल
इसे खोना नहीं खो के रोना नहीं
ज़िन्दगी हँसने गाने ...

तेरे गिरने में भी तेरी हार नहीं
कि तू आदमी है अवतार नहीं
जो हो देश वो भेस बना प्यारे
चले जैसे काम चला प्यारे
प्यारे तू ग़म न कर
ज़िन्दगी हँसने गाने ...

जहाँ सच ना चले वहाँ झूठ सही
जहाँ हक़ न मिले वहाँ लूट सही
यहाँ चोर हैं सब कोई साधु नहीं
सुख ढूँढ ले सुख अपराध नहीं
प्यारे तू ग़म न कर
ज़िन्दगी हँसने गाने ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image