zi.ndagii ##cigarette## kaa dhuaa.N
- Movie: Faaslaa/ The Distance
- Singer(s): Bhupinder
- Music Director: Jaidev
- Lyricist: Kaifi Azmi
- Actors/Actresses: Shabana Azmi, Raman Khanna, Dinesh Thakur
- Year/Decade: 1974, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज़िंदगी cigaretteका धुआँ
ये धुआँ जाता है कहाँ
या कहीं जाता नहीं
ये सोचो, न सोचो मेरी जाँ
दिल को अपने तू छोटा न करना
ये कली दिल की फिर से खिलेगी
छिन गई है जो शक्ति बदन की
वही शक्ति तुझे फिर मिलेगी
तेरे पाँव को चूमेगी पर्बत की सब चोटियाँ, सब चोटियाँ
फिर से दौड़ेगा चलने लगेगा
लहू तन में मचलने लगेगा
दिल पे छाया है जो ये अँधेरा
ये अँधेरा भी ढलने लगेगा
तुझे चाँद पे चलते देखेगा सारा जहाँ, सारा जहाँ
Comments/Credits:
% Date: 15 Sep 2003 % generated using giitaayan
