zi.ndagii bebas hu_ii hai ... o aasamaan waale
- Movie: Anaarkali
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar, Sulochana, Beena Roy, Mubarak, S L Puri, Kuldeep Kaur
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ज़िन्दगी बेबस हुई है बेक़सी का साथ है
एक हम हैं इस क़फ़स में या ख़ुदा की ज़ात है
ओ आसमान वाले शिकवा है ज़िन्दगी का -२
सुन दास्तान ग़म की अफ़साना बेबसी का
( तू देखता रहे और दुनिया हमें सज़ा दे
क्या जुर्म है मोहब्बत इतना ज़रा बता दे ) -२
मन्ज़िल पे क्यूँ लुटा है
मन्ज़िल पे क्यूँ लुटा है हर कारवाँ ख़ुशी का
ओ आसमान वाले शिकवा है ज़िन्दगी का
सुन दास्तान ग़म की अफ़साना बेबसी का
( इतनी सी इल्तिजा है तुझसे मेरी दुआ की
अल्लाह शर्म रखना दुनिया में तू वफ़ा की ) -२
होता है मौत ही तो
होता है मौत ही तो अन्जाम ज़िन्दगी का
ओ आसमान वाले शिकवा है ज़िन्दगी का
सुन दास्तान ग़म की अफ़साना बेबसी का
Comments/Credits:
% Comments: GEETanjalii series, LATAnjalii series % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)