Browse songs by

zindagii bahaar hai muhabbat kii bahaar se

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : आ
ज़िन्दगी बहार है मुहब्बत की बहार से -२
दिल से दिल को प्यार है फिर क्यूँ डरना संसार से -२
को : ज़िन्दगी बहार है मुहब्बत की बहार से -२

ल : मैं गुमसुम तुम भी चुप थे -२
पर आँह्कों ने सब कह डाला
को : पर आँह्कों ने सब कह डाला
ल : आ
मेरे प्यार ने पहनी वरमाला -२
को : ज़िन्दगी बहार है मुहब्बत की बहार से -२
ल : दिल से दिल को प्यार है फिर क्यूँ डरना संसार से -२
को : ओय ज़िन्दगी बहार है मुहब्बत की बहार से
ज़िन्दगी बहार है मुहब्बत की बहार से

ल : मैं नाचूँ मेरा मन नाचे -२
मेरे संग-संग सारा जग नाचे
को : मेरे संग-संग सारा जग नाचे
ल : आ
मची धूम ख़ुशी की धुन बाजे -२
को : ज़िन्दगी बहार है मुहब्बत की बहार से -२
ल : दिल से दिल को प्यार है फिर क्यूँ डरना संसार से -२
को : ओय ज़िन्दगी बहार है मुहब्बत की बहार से
ज़िन्दगी बहार है मुहब्बत की बहार से

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image