zindaabaad! zindaabaad! ai muhabbat zindaabaad!
- Movie: Mughal-e-Azam
- Singer(s): Mohammad Rafi, Chorus
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Prithviraj Kapoor, Madhubala
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद! (ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद! -२)
ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद! (ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद! -२)
(दौलत की ज़ंजीरों से तू -२) रहती है आज़ाद
ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद! (ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद! -२)
मन्दिर में मस्जिद में तू और तू ही है ईमानों में
मुरली की तानों में तू और तू ही है आज़ानों में
तेरे दम से दीन-धरम की दुनिया है आबाद
ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद! (ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद! -२)
प्यार की आँधी रुक न सकेगी नफ़रत की दीवारों से
ख़ून-ए-मुहब्बत हो न सकेगा ख़ंजर से तलवरों से
मर जाते हैं आशिक़ ज़िन्दा रह जाती है याद
ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद! (ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद! -२)
(कोरस: आ आ आ ...)
इश्क़ बग़ावत कर बैठे तो दुनिया का रुख़ मोड़ दे
आग लगा दे महलों में और तख़्त-ए-शाही छोड़ दे
सीना ताने मौत से खेले कुछ न करे फ़रियाद
रफ़ी, कोरस:
ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद! -२ (ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद! -२)
कोरस: आ आ आ... आ आ आ आ आ आ आ...
ताज हुकूमत जिसका मज़हब फिर उसका ईमान कहाँ -२
जिसके दिल में प्यार न हो, वो पथ्थर है इनसान कहाँ -२
प्यार के दुश्मन होश में, आ हो जायेगा बरबाद!
रफ़ी, कोरस:
ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद! (ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद! -२)
(रफ़ी: ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबा{...}द!)
(कोरस: ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद!)
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
