zi.ndaa hai.n ham to tere hii ... ##O Maria, O Maria##
- Movie: Josh
- Singer(s): Hema Sardesai, Abhijeet, Jolly Mukherji
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Nitin Raikwar
- Actors/Actresses: Aishwarya Rai, Chandrachud Singh, Shah Rukh Khan, Sharad Kapoor, Priya Gil
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ज़िंदा हैं हम तो तेरे ही loveसे
नहीं तो मर जाता darlingहम कब से
दिल न तोड़ो मुँह न मोड़ो
O Maria, O Maria
ज़िंदा हैं हम ...
इतना मस्का नको मारो हमें
ऐसी बातों से डर लगता हमें
तुम प्यार कैसे बोलो करेगा
डरता है क्यूँ मारिया
आईला साला हमपे मरता है ये
लगता है loveहमको करता है ये
क्यूं ना करेगा हम तो कहेगा
तुमसा नहीं मारिया
ज़िंदा हैं हम ...
ओ साएबा तुम भुलाना नहीं
दिल में आके दूर जाना नहीं
दिल जो लिया है दिल भी दिया है
बेवफ़ा हम नहीं
ओ दिल जो डरेगा हम कुछ कर जाएगा
लगता है हम तो मर जाएगा
तुमसे मोहब्बत हमको है
कितना कैसे कहें मारिया
ओ राम्बा ओ साम्बा आ आ ऊ आ
ज़िंदा हैं हम ...