Browse songs by

zaraa tumane dekhaa to pyaar aa gayaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल: ज़रा तुमने देखा
ज़रा तुमने देखा तो प्यार आ गया
निगाहें मिलीं और क़रार आ गया
र: ज़रा तुमने देखा
ज़रा तुमने देखा तो प्यार आ गया
निगाहें मिलीं और क़रार आ गया

ल: ( मोहब्बत की दुनिया में जब तुम न आये
हो जब तुम न आये ) -२
तड़प आ गई इंतज़ार आ गया
निगाहें मिलीं और क़रार आ गया
र: ज़रा तुमने देखा
ज़रा तुमने देखा तो प्यार आ गया
निगाहें मिलीं और क़रार आ गया

( ये दिल कर दिया है तुम्हारे हवाले
तुम्हारे हवाले ) -२
कहो अब हमें ऐतबार आ गया
निगाहें मिलीं और क़रार आ गया
ल: ज़रा तुमने देखा
ज़रा तुमने देखा तो प्यार आ गया
निगाहें मिलीं और क़रार आ गया

( जवानी जो लाई ख़ुशी का ज़माना
ख़ुशी का ज़माना ) -२
उम्मीदों पे कितना निखार आ गया
निगाहें मिलीं और क़रार आ गया
र: ज़रा तुमने देखा
ज़रा तुमने देखा
दो: तो प्यार आ गया
निगाहें मिलीं और क़रार आ गया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image