zaraa tham jaa tuu ai saavan mere saajan ko aane de
- Movie: Jogan
- Singer(s): Geeta Dutt
- Music Director: Bulo C Rani
- Lyricist: Himmat Rai Sharma
- Actors/Actresses: Nargis, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज़रा थम जा तू ऐ सावन
मेरे साजन को आने दे आने दे आने दे
मेरे रूठे पिया को फिर मेरी बिगड़ी
बनाने दे बनाने दे बनाने दे
ज़रा थम जा तू ...
ओढ़नी पे बिजलीयों की गोट मैं लगाऊँगी
पीस के कालीघटाएँ काजल बनाऊँगी
गर्ज बादल की अपनी दिल की धड़कन मे बसाऊँगी
तेरी नन्ही फुहारें बूँद के माला बनाऊँगी
सलोने के रिझाने को मुझे सपने
सजाने दे सजाने दे सजाने दे
ज़रा थम जा तू ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Prithviraj Dasgupta % Date: Jan 9, 2001
