zaraa Thaharo mai.n haal\-e\-dil sunaa luu.N
- Movie: Inaam
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: S N Tripathi
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Yaqub, Suraiyya, Mukri, Pratima Devi, Kammo, Bimla Kumari, Naasir
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ज़रा ठहरो मैं हाल-ए-दिल सुना लूँ फिर चले जाना
तमन्नाओं को अश्क़ों में बहा लूँ फिर चले जाना
ज़रा ठहरो
अरे ओ जानेवाले एक ही पल के लिये रुक जा -२
मैं शम्मा-ए-ज़िंदगी अपनी बुझा लूँ फिर चले जाना
ज़रा ठहरो मैं हाल-ए-दिल सुना लूँ फिर चले जाना
ज़रा ठहरो
क़यामत की घड़ी है आज तो जी भर के रोने दो -२
मैं तुमको हार अश्क़ों के पिन्हा लूँ फिर चले जाना
ज़रा ठहरो मैं हाल-ए-दिल सुना लूँ फिर चले जाना
ज़रा ठहरो
तेरे जाते ही साज-ए-ज़िंदगानी टूट जायेगा -२
मैं अपना आख़री नगमा सुना लूँ फिर चले जाना
ज़रा ठहरो मैं हाल-ए-दिल सुना लूँ फिर चले जाना
तमन्नाओं को अश्क़ों में बहा लूँ फिर चले जाना
ज़रा ठहरो