Browse songs by

zaraa saa jhuum luu.N mai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ: हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
ला ला ला ला ला ला -२
( ज़रा सा झूम लूँ मैं
अभि: अरे न रे न रे न
आ: ज़रा सा घूम लूँ मैं
अभि: अरे न रे न रे न
आ: आ तुझे चूम लूँ मैं
अभि: अरे न रे बाबा न
आ: मैं चली बन के हवा
अभि: रब्ब मेरे मैंनु बचा ) -२

आ: मौसम भी बेइमान मस्ती का ये समा
रोको लोगों ज़मीं पे गिरने लगा आस्माँ
ठुमक ठुमक के झूलूँगी
मैं उड़के गगन को छू लूँगी
मैं चली बन के हवा
अभि: रब्ब मेरे मैंनु बचा ...

आ: ठण्डी ठण्डी पवन जलता है ये बदन
जी चाहता है बना लूँ तुझको अपना सजन
हुआ नहीं ये पहले कभी
मेरी चाल बदल गयी अभी अभी
मैं चली बन के हवा
अभि: रब्ब मेरे मैंनु बचा ...
आ: ( ज़रा सा झूम लूँ मैं
अभि: अरे न रे न रे न
आ: ज़रा सा घूम लूँ मैं
अभि: अरे न रे न रे न
आ: आ तुझे चूम लूँ मैं
अभि: अरे न रे बाबा न

अभि: जाती है तू कहाँ जान-ए-मन जान-ए-जाँ
लड़की है तू ख़ूबसूरत लड़का मैं नौजवाँ
तुझे गले लगा लूँ आ
पलकों में बिठा लूँ आ
हो गया मुझे नशा
आ: रब्ब मेरे मैंनु बचा
अभि: ज़रा सा झूम लूँ मैं
आ: अरे न रे न रे न
अभि: ज़रा सा घूम लूँ मैं
आ: अरे न रे न रे न
अभि: आ तुझे चूम लूँ मैं
आ: न रे बाबा न
अभि: हो गया मुझे नशा
आ: रब्ब मेरे मैंनु बचा

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image