Browse songs by

zaraa mu.D ke to dekho saajanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल : ल ल ल ल आ आ
आ आ आ
त : ह आ ह आ
ल : ज़रा मुड़ के तो देखो साजना
हो साजना
ज़रा मुड़ के तो देखो साजना
वो पीछे रह गया बचपना
और आगे खड़ी है जवानी -२

त : बचपन का ज़माना हो चुका
हो हो चुका
बचपन का ज़माना हो चुका
ये खेल पुराना हो चुका
अब होगी नई कहानी -२

ल : दिन-रात बदलते रह गये
अरमान मचलते रह गये ) -२
त : आकाश के तारे हैं वहीं -२
दुनिया के नज़ारे हैं वहीं
है फिर भी नई कहानी -२
ल : ज़रा मुड़ के तो देखो साजना
त : वो पीछे रह गया बचपना
दो : और आगे खड़ी है जवानी -२

ल : शोले को भड़कना आ गया
क्यूँ दिल को धड़कना आ गया
दो : शोले को भड़कना आ गया
क्यूँ दिल को धड़कना आ गया
त : ये मधुर मिलन का साज़ है
धड़कन में छुपा एक राज़ है
इस राज़ का नाम जवानी -२
ल : ज़रा मुड़ के तो देखो साजना
हो साजना
ज़रा मुड़ के तो देखो साजना
त : वो पीछे रह गया बचपना
दो : और आगे खड़ी है जवानी -२

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image