zaraa aa.Nkho.n me.n kaajal lagaa lo sanam
- Movie: Hum Aapke Dil Mein Rehte Hain
- Singer(s): Kumar Sanu, Anuradha Paudwal
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Anupam Kher, Kajol
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ज़रा आँखों में काजल लगा लो सनम
सुर्ख़ चेहरे पे ज़ुल्फ़ें गिरा लो सनम
तेरे गालों पे जो काला तिल है वही मेरा दिल है
तेरी बातों ने ऐसा किया है असर
शर्म से झूक रही है मेरी ये नज़र
तुझे जिसने दीवाना किया है
मेरी बिंदिया है मेरी बिंदिया है
काली सी आँखें आँखों में काजल
क्यूं न हो घायल दिल मेरा
ओ छोड़ो जी छोड़ो बातें बनाना
पागल है पागल दिल तेरा
धकधक क्यूं करता है
मुझपे ये मरता है
दर्द जिसने तुझे ये दिया है
मेरी बिंदिया है मेरी बिंदिया है
ज़रा आँखों में ...
लाली ये लाली होंठों की लाली
आजा चुरा लूं चोरी से
ओ तू जो बुलाए मैं भागी आऊं
खींच तू ऐसी डोरी से
खुद पे ना क़ाबू है
चाहत का जादू है
चैन जिसने तेरा ले लिया है
मेरी बिंदिया है मेरी बिंदिया है
ज़रा आँखों में ...
