zamaane me.n kahaa.N ... shira.Dii vaale saa_ii.N baabaa
- Movie: Amar Akbar Anthony
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Pran, Parvin Babi, Vinod Khanna, Amitabh Bachchan, Nirupa Roy, Neetu Singh, Mukri, Rishi Kapoor, Shabana Azmi
- Year/Decade: 1977, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ज़माने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती है
तेरे दरबार में बिगड़ी हुई तक़दीर बनती है
तारीफ़ तेरी निकली है दिल से आई है लब पे बन के क़व्वाली
शिरड़ी वाले साईँ बाबा आया है तेरे दर पे सवाली
लब पे दुआएँ आँखों में आँसू दिल में उम्मीदें पर झोली खाली
शिरड़ी वाले ...
ओ मेरे साईँ देवा तेरे सब नाम लेवा
जुदा इन्सान सारे सभी तुझको हैं प्यारे
तुम्हीं फ़रियाद सबकी तुझे है याद सबकी
बड़ा या कोई छोटा नहीं मायूस लौटा
अमीरों का सहारा ग़रीबों का गुज़ारा
तेरी रहमत का क़िस्सा बयाँ अकबर करे क्या
दो दिन की दुनिया दुनिया है गुलशन
सब फूल बाँटे तू सबका माली
शिरड़ी वाले ...
ख़ुदा की शान तुझमें दिखे भगवान तुझमें
तुझे सब मानते हैं तेरा घर जानते हैं
चले आते हैं दौड़े जो ख़ुश-क़िस्मत थोड़े
यही हर राही की मंज़िल यह हर कश्ती का साहिल
जिसे सबने निकाला उसे तूने सम्भाला
तू बिछड़ों को मिलाए बुझे दीपक जलाए
ये ग़म की रातें रातें ये काली
इनको बना दे ईद और दीवाली
शिरड़ी वाले ...