Browse songs by

zahar hai ki pyaar hai teraa chummaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ज़हर है कि प्यार है तेरा चुम्मा कैसा ये खुमार है तेरा चुम्मा -२
मैने देखा नहीं तेरे जैसा कहीं तुझको मेरे सर की कसम
ज़हर है कि प्यार है ...

तू न मुझे डंसती चढ़ती ना मस्ती
जान-ए-मन वरना क्या है तेरी हस्ती
ये मेरी आशिक़ी कम न होगी कभी क़ायम है जब तक ये दम
ज़हर है कि प्यार है ...

प्यार का नशा है दर्द-ए-जिगर से
देख मुझे जानम दिल की नज़र से
ये मेरी बेखुदी और बढ़ने लगी बहक जाएंगे कदम
ज़हर है कि प्यार है ...

तू है शिकारी मैं हूँ निशाना
मुझे बर्फ़ीली आग में जलाना
देख ले बेखबर प्यार का ये असर घुटने लगा मेरा दम
ज़हर है कि प्यार है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image