yuu.N zi.ndagii kii raah me.n Takaraa gayaa ko_ii - - Mehdi Hasan
- Movie: non-Film
- Singer(s): Mehdi Hasan
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
यूँ ज़िंदगी की राह में टकरा गया कोई
इक रोशनी अन्धेरों में बिखरा गया कोई
वो हादसा वो पहली मुलाकार क्या कहें
कितनी अजब थी सूरत-ए-हालात क्या कहूँ
वो क़हर वो ग़ज़ब वो जफ़ा मुझको याद है
वो उसकी बेरुख़ी की अदा मुझको याद है
मिटता नहीं है ज़हन से यूँ छा गया कोई
पहले वो मुझको देख कर बरहम सी हो गई
फिर अपने ही हसीन ख़यालों में खो गई
बेचारगी पे मेरी उसे रहम आ गया
शायद मेरे तड़पने का अन्दाज़ भा गया
साँसों से भी क़रीब मेरे आ गया कोई
अब उस दिल-ए-तबाह की हालत न पूछिये
बेनाम आरज़ूओं की लज़्ज़त न पूछिये
इक अजनबी था रूह का अरमान बन गया
इक हादसा था प्यार का उनवान बन गया
मन्ज़िल का रास्ता मुझे दिखला गया कोई