yuu.N zindagii ke raaste sa.Nvaarate chale ga_e
- Movie: Love In Simla
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Iqbal Qureshi
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Sadhana, Joy Mukherjee, Kishor Sahu, Shobhna Samarth, Azra
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

यूँ ज़िन्दगी के रास्ते ( सँवारते चले गए ) -२
क़दम-क़दम पे हम तुम्हें ( पुकारते चले गए ) -२
जो प्यार में गुज़र गई वो ज़िन्दगी थी ज़िन्दगी
उस ज़िन्दगी को प्यार से निखारते चले गए -२
क़दम-क़दम पे हम ...
चला है राही प्यार का हवाओं दे दो रास्ता
क़सम तुम्हें है प्यार की है दो दिलों का वास्ता
ये दो दिलों की बस्तियाँ मगर भँवर में कश्तियाँ उतारते चले गए -२
क़दम-क़दम पे हम ...
ख़्याल तेरा साथ है और याद तेरी साथ है
मिलेंगे ज़िन्दगी में हम अभी तलक़ ये आस है
ओ सोनिया -२ ओ सोनी सोनी सोनिया
Comments/Credits:
% Comments: First film of Iqbal Qureshi, Joy Mukherji and Sadhana
