yuu.N to aapas me.n biga.Date hai.n Kafaa hote hai.n
- Movie: Andaz
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Nargis, Dilip Kumar, Raj Kapoor
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दो : यूँ तो आपस में बिगड़ते हैं ख़फ़ा होते हैं
( मिलने वाले कहीं ) -२ उल्फ़त में जुदा होते हैं
ल : हैं ज़माने में अजब चीज़ मोहब्बत वाले
( हैं ज़माने में ) -२ अजब चीज़ मोहब्बत वाले
दर्द ख़ुद बनते हैं ख़ुद अपनी दवा होते हैं
दो : मिलने वाले कहीं ...
र : हाँ
हाल-ए-दिल मुझसे न पूछो मेरी नज़रें देखो
( हाल-ए-दिल मुझसे ) -२ न पूछो मेरी नज़रें देखो
राज़ दिल के तो निगाहों से अदा होते हैं
दो : मिलने वाले कहीं ...
ल : मिलने को यूँ तो मिला करती हैं सबकी आँखें
( मिलने को यूँ तो ) -२ मिला करती हैं सबकी आँखें
दिल के आ जाने के अन्दाज़ जुदा होते हैं
दो : यूँ तो आपस में ...
र : ऐसे हँस-हँस के न देखा करो तुम सबकी तरफ़
( ऐसे हँस-हँस के ) -२ न देखा करो तुम सबकी तरफ़
लोग ऐसी ही अदाओं पे फ़िदा होते हैं
दो : यूँ तो आपस में ...
Comments/Credits:
% Credits: Malini Kanth
