Browse songs by

yuu.N sajaa chaa.Nd ki chhalakaa tere a.ndaaz kaa ra.ng

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


यूँ सजा चाँद कि छलका तेरे अंदाज़ का रंग
यूँ फ़िज़ा महकी कि बदला मेरे हमराज़ का रंग

साया-ए-चश्म में हैराँ रुख़-ए-रोशन का जमाल
सुर्ख़ी-ए-लब में परेशाँ तेरी आवाज़ का रंग

बे-पिये हूँ कि अगर लुत्फ़ करो आख़िर-ए-शब
शीशा-ओ-मय में ढले सुबह के आग़ाज़ का रंग

जब घुले रंग भी थे अपने लहू के दम से
दिल ने लय बदली तो मद्धम हुआ हर साज़ का रंग

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image