Browse songs by

yuu.n naa ruuTho jaa.n merii jaa_egii varanaa jaa.n merii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


यूं ना रूठो जां मेरी जाएगी वरना जां मेरी
कुछ भी कहना तुम कुछ भी करना ये ना करना जां मेरी
यूं ना रूठो ...

दिल कहीं है मैं कहीं हूँ जान-ए-मन तू है कहीं
तू खफ़ा है ये तेरी कोई शरारत तो नहीं
वादा करके प्यार का ना मुकरना जां मेरी
यूं ना रूठो ...

क्या करूं मैं तू बता दे किस कदर बेचैन हूँ
तुझको नहीं गैरों से फ़ुरसत मैं शिकायत क्या करूं
देख नहीं पाए तू मेरा यूं बिखरना जां मेरी
यूं ना रूठो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image