Browse songs by

yuu.N na thii mujhase beruKii pahale

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


यूँ न थी मुझसे बेरुख़ी पहले
तुम तो ऐसे न थे कभी पहले

जिसमें शामिल तुम्हारी मर्ज़ी थी
हमने चाही वही ख़ुशी पहले

हमने तुमसे यही तो सीखा था
दुश्मनी बाद दोस्ती पहले

जब तलक वो न था तो ऐ 'राही'
कितनी आसाँ थी ज़िंदगी पहले

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image